तुम पर मरते हैं

मैं शराबी तो न था कभी पर देखी जो तुम्हारी आँखों की मस्ती
कदम बहक जाते हैं मेरे ऐसा अक्सर लोग कहते हैं !

होली पर उड़ता है गुलाल चित्रकार की कूची पर भी है रंग
असली लाल रंग तो मगर सिर्फ तुम्हारे गालों पर रहते हैं !

रंग बिरंगे फूल बहुत देखे पर कोई भी रास न आया
इन गुलाबी नाज़ुक होठों पर हमेशा कमल के फूल जो खिले रहते हैं !

पतली उँगलियों ने किया जादू भूल गए हम सभी की बाहें
हाथों में हाथ रखे रहना हमारे सिर्फ इसी अरमान पे जीते हैं !

कितने ही बदन थिरकते हैं यहां तुम्हारी कंचन काया का कहाँ जवाब
तुम, तुम और बस तुम सिर्फ यही तमन्ना करते हैं !

सब को देख लिया सब को परख लिया  कोई मन का मीत न  मिला
तुम्हारी सुरीली आवाज़ पर हुए फ़िदा सिर्फ तुम पर मरते हैं !!

Comments

Popular posts from this blog

Cyber Security Primer IV

Surgical Strike by Indian Special Forces in POK