वफ़ा
जुदाई के कांटे जो दिल में चुभो गए
वही बेवफा ऐशो आराम से जीने की सलाह दे गए
जा रही तो जो कश्ती तूफ़ान में भी सलामत
दूसरी कश्ती में बैठ उस कश्ती को साहिल पे डुबो गए !
मुहब्बत और विशवास की शिकायत कर
इंतज़ार में तड़पता और तनहा छोड़ गए
वफ़ा और वादापरस्ती गर इसी का नाम है कुमार
तो शायद खुदा सारे बेवफा अपने साथ ले गए !!
वही बेवफा ऐशो आराम से जीने की सलाह दे गए
जा रही तो जो कश्ती तूफ़ान में भी सलामत
दूसरी कश्ती में बैठ उस कश्ती को साहिल पे डुबो गए !
मुहब्बत और विशवास की शिकायत कर
इंतज़ार में तड़पता और तनहा छोड़ गए
वफ़ा और वादापरस्ती गर इसी का नाम है कुमार
तो शायद खुदा सारे बेवफा अपने साथ ले गए !!
Comments
Post a Comment