क्या हुआ जाता है
इन पानी की गिरती बूंदों में
तुम्हारा ही नाम नज़र आता है
हवा का हर नया झोंका मुझ तक
तुम्हारा ही पैगाम लाता है !
मिटटी से निकलती महकती खुशबू
तुमसे नज़दीकियों का राज़ बताती है
पश्चिम की लाली से बादल
तुम्हारे ही गालों का रंग बताता है !
कड़कड़ाती हुई बिजली जब गिरती है
तुम्हारी जवानी का हाल सुनाती है
यह दरख़्त झुक झुक कर
तुम्हारा ही सलाम पहुंचाता है !!
तुम्हारा ही नाम नज़र आता है
हवा का हर नया झोंका मुझ तक
तुम्हारा ही पैगाम लाता है !
मिटटी से निकलती महकती खुशबू
तुमसे नज़दीकियों का राज़ बताती है
पश्चिम की लाली से बादल
तुम्हारे ही गालों का रंग बताता है !
कड़कड़ाती हुई बिजली जब गिरती है
तुम्हारी जवानी का हाल सुनाती है
यह दरख़्त झुक झुक कर
तुम्हारा ही सलाम पहुंचाता है !!
Comments
Post a Comment