हालात
तन्हाइयों में अक्सर गुम हो जाता हूँ
अपने आंसूं खुद ही पी जाता हूँ
तुम कहीं रुसवा न हो जाओ ए दोस्त
यही सोच कर चुप हो जाता हूँ !
जब भी सुनता हूँ नाम तेरा
दिल यह भर ही जाता है
देख न पाने की तड़प इतनी होती है
बेबसी की हदें पार कर जाता हूँ !
तुम हो किसी और की बाँहों में
मेरे तो दिल और हाथ दोनों खाली हैं
जब उन शामों की याद आती है
इन शामों में अक्सर रो जाता हूँ !
वोह सड़कें वोह मोड़ वोह मुकाम
अभी भी नाम पुकारते हैं हमारा
जाना होता है कहीं और पर
लौट लौट वहीँ पहुँच जाता हूँ !
लौटा दी हैं सब निशानियां
यादों को कैसे लौटाऊँ मैं
जब आती है कोई तारीख
यादों से तेरी टकरा जाता हूँ !!
अपने आंसूं खुद ही पी जाता हूँ
तुम कहीं रुसवा न हो जाओ ए दोस्त
यही सोच कर चुप हो जाता हूँ !
जब भी सुनता हूँ नाम तेरा
दिल यह भर ही जाता है
देख न पाने की तड़प इतनी होती है
बेबसी की हदें पार कर जाता हूँ !
तुम हो किसी और की बाँहों में
मेरे तो दिल और हाथ दोनों खाली हैं
जब उन शामों की याद आती है
इन शामों में अक्सर रो जाता हूँ !
वोह सड़कें वोह मोड़ वोह मुकाम
अभी भी नाम पुकारते हैं हमारा
जाना होता है कहीं और पर
लौट लौट वहीँ पहुँच जाता हूँ !
लौटा दी हैं सब निशानियां
यादों को कैसे लौटाऊँ मैं
जब आती है कोई तारीख
यादों से तेरी टकरा जाता हूँ !!
Comments
Post a Comment