For Sharing
जनाब मत पूछिये हद्द हमारी गुस्ताखियों की
हम आईना ज़मीन पर रख कर आस्मां कुचलते हैं
मेरा यही अंदाज़ ज़माने को खलता है
कि मेरा चिराग हवा के खिलाफ भी जलता है
हम आईना ज़मीन पर रख कर आस्मां कुचलते हैं
मेरा यही अंदाज़ ज़माने को खलता है
कि मेरा चिराग हवा के खिलाफ भी जलता है
Comments
Post a Comment