तुम्हारा आना
हर आहट पर चौंकता हूँ,
हर थिरकन पर मुड़ता हूँ!
क्यूंकि हर धड़कन पर है,
इंतज़ार तुम्हारे आने का!!
मेरे ही शरीर का एक टुकड़ा,
मेरी आत्मा का नया चोला हो तुम!
मेरी ज़िन्दगी में मेरा पुनर्जनम है,
मतलब तुम्हारे आने का!!
जब से साँसे चली हैं तुम्हारी,
हर साँस मेरी महकी है!
मेरे दिल पर तुम्हारी धडकनों ने लिख दिया है,
सन्देश तुम्हारे आने का!!
हंसी और खुशियों की बरात आयी है,
जब से आयी है मेरी हमसफ़र मेरी ज़िन्दगी में!
ख़ास तबसे जब हो गया है हमें है,
यकीन तुम्हारे आने का!!
हर थिरकन पर मुड़ता हूँ!
क्यूंकि हर धड़कन पर है,
इंतज़ार तुम्हारे आने का!!
मेरे ही शरीर का एक टुकड़ा,
मेरी आत्मा का नया चोला हो तुम!
मेरी ज़िन्दगी में मेरा पुनर्जनम है,
मतलब तुम्हारे आने का!!
जब से साँसे चली हैं तुम्हारी,
हर साँस मेरी महकी है!
मेरे दिल पर तुम्हारी धडकनों ने लिख दिया है,
सन्देश तुम्हारे आने का!!
हंसी और खुशियों की बरात आयी है,
जब से आयी है मेरी हमसफ़र मेरी ज़िन्दगी में!
ख़ास तबसे जब हो गया है हमें है,
यकीन तुम्हारे आने का!!
Comments
Post a Comment