चाहतों की चूड़ियाँ

चाहतों  की चूड़ियाँ पहन के आओ
बैठो मेरे पास कुछ पल !
पूछें अपने दिल का हाल
तुम्हारे दिल की धडकनों से हम !!
बताएँ कुछ आपबीती
सुने कुछ ज़बानी तुम्हारी !
पोंछे आंसूं तुम्हारे अपने होठों से
साँसे मिला लें कुछ तो जी लें !!
दोहराएँ वोह कसमें वोह वादे
भरोसा हो मोहबत का फिर से !
चलें बादलों के ऊपर हम
मिलन हो जिस्म ओ आत्मा का !!
चाहतों  की चूड़ियाँ पहन के आओ
बैठो मेरे पास कुछ पल !
भूल दुनिया कि रस्में
बना ले आज की रात सुहागन हम !!



Comments

Popular posts from this blog

Cyber Security Primer IV

Surgical Strike by Indian Special Forces in POK