Posts

Showing posts from January, 2013

आप की याद

रूह को तडपा  रही है आप की याद दर्द बन कर छाह रही है आप की याद ! इश्क से घबरा रही है आप की याद रुकते रुकते आ रही है आप की याद ! आप हँसे वोह ज़ेर ऐ  लब  कुछ कह उठे ख्वाब से दिखला रही है आप की याद क्या करूँ ऐ दोस्त फिर आ रही है आप की याद !